IND vs ENG 4th Test: Zaheer Khan names 2 possible replacements for Ajinkya Rahane | वनइंडिया हिंदी

2021-09-02 115

Team India और England के बीच 5 मैचों की Test Series रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ होने के बाद Team India ने Lord's Test Match जीतकर Series में बढ़त हासिल की लेकिन Leeds Test में मेज़बान England ने शानदार खेल दिखाते हुए पारी और 76 रन से जीत दर्ज कर Series को बराबरी पर ला खड़ा किया है। तीसरे टेस्ट मैच में भारत के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी खासकर उपकप्तान Ajinkya Rahane की। लिहाजा चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना दिख रही है। इस बीच Team India के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ Zaheer Khan ने चौथे Test match को लेकर बड़ा बयान दिया है। Zaheer Khan ने बताया है की उनके मुताबिक वो कौनसे से 2 बल्लेबाज़ हैं जो Ajinkya Rahane की जगह चौथे Test Match में ले सकते हैं।

The demand for Ajinkya Rahane's exclusion from the team has also intensified after his poor performance in the third Test between India and England. In such a situation, whether Virat will show confidence in his vice-captain in the fourth Test is a big question. Meanwhile, former India fast bowler Zaheer Khan has told which two batsmen can replace Rahane in the Oval Test in the current team.

#INDvsENG #ZaheerKhan #AjinkyaRahane